BareillyLive : 139 वें कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में महानगर कार्यालय पर ध्वजारोहण हुआ और 2024 लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की गयी। महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया की एक तरफ संघ की विचारधारा है और दूसरी तरफ संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की विचारधारा है जो कांग्रेस के विचारधारा से जुड़ी है जनता निश्चित रूप से कांग्रेस के साथ चलेगी, कांग्रेस देश के लोकतंत्र की रक्षा के लिए तैयार है उन्होंने कहा देश की आजादी के लिए 1947 से पहले कांग्रेस ने लड़ाई की और देश का नेतृत्व किया और अब कांग्रेस लोकतंत्र को बचाने के लिए तैयार है और हम निश्चित रूप से इस लड़ाई में सफल होंगे, 2024 लोकसभा चुनाव में बड़ी सफलता मिलने की आशा है। जनता समझ चुकी है कि अब इस झूठे वादे करने वाली सरकार से कांग्रेस सरकार अच्छी थी जिन्होंने जनता का विशेष ध्यान दिया और उनके विकास के लिए कार्य किया जिससे देश में काफी उन्नति और तरक्की हुई, निश्चित रूप से जनता 2024 लोकसभा चुनाव में इसका जवाब वोटो से देगी और कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले की कांग्रेस सरकार में जनता खुशहाल थी आज इस वर्तमान सरकार में बेरोजगारी महंगाई चरम सीमा पर है और जनता को बड़ी मुश्किल से अपना जीवन यापन करना पड़ रहा है।
प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने स्थापना दिवस पर सभी को बधाई दी और कहां कि अब 2024 में कांग्रेस की सरकार आने वाली है, सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बिना किसी मतभेद के संगठन और कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कार्य करें। ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपाध्यक्ष महेश पंडित, महानगर प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य योगेश जौहरी, पीसीसी सदस्य पारस शुक्ला, वरिष्ठ कांग्रेसी मुकेश वाल्मीकि, महासचिव सवत हुसैन हाशमी, फिरोज खान, राजेश कुमार, सचिव इस्लाम खान, रफीक ठेकेदार, प्रदेश अल्पसंख्यक महासचिव हसनैन अंसारी, अल्पसंख्यक महानगर अध्यक्ष आफताब अंसारी, नासिर अब्बासी आदि प्रमुख कार्यकर्ता शामिल रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…