बरेलीः जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आगामी 4 जनवरी को होने जा रही “मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं” मैराथन दौड़ के संबंध में एक आवश्यक बैठक हुई। बुधवार को हुई इस बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी और संचालन प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने किया।
इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव व बरेली जनपद प्रभारी जितेंद्र कश्यप ने बैठक में उपस्थित विधानसभा चुनाव टिकट के आवेदकों और पदाधिकारियों से कहा की इस मैराथन दौड़ को ऐतिहासिक बनाना है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा चाहती हैं कि महिलाएं राजनीति के क्षेत्र में आगे आकर देश और समाज की सेवा करें। सभी कांग्रेस जनों को अभी से अपने-अपने क्षेत्रों में इस प्रतियोगिता के प्रचार-प्रसार के लिए जुट जाना है।
मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि सभी कांग्रेस जन आज ही से इस प्रतियोगिता के प्रचार-प्रसार में लग जाएं। स्टेडियम और खेल मैदानों में जाकर लड़कियों से संपर्क करें। अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में इसका प्रचार प्रसार करें। बरेली में 4 जनवरी को होने जा रही मैराथन दौड़ ऐतिहासिक होनी चाहिए। उन्होंने बताया इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार स्कूटी है। उसके बाद 25 स्मार्टफोन हैं, 1000 शील्ड और सर्टिफिकेट हैं जबकि 100 फिटनेस बैंड हैं।
बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव असलम चौधरी, जिला उपाध्यक्ष व मीरगंज चेयरमैन इलियास अंसारी, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, हरीश गंगवार , जिला महासचिव जिया उर रहमान, कोषाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, बसंत सिंह चौहान, कृष्ण कांत शर्मा, सुनील मनचंदा, नाहिद सुलताना, अनीता मनचंदा, नीतू गौरव , सरदार खा, फहीम खान, निवेदिता सागर, नीतू शर्मा, इरशाद मंसूरी ,केहरी सिंह मौर्य, मुस्कुराना, अंजुम खानम ,प्रदीप जयसवाल ,आसिफ खान ,अब्दुल बारी ,महावीर गुप्ता ,मोहम्मद हसन ,अमित कश्यप, आमिर खान, मुजीब आदि उवस्थित रहे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…