Bareillylive : चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर वैज्ञानिक जागरूकता एवं प्रतियोगिताएं कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने भारत रत्न महान समाज सुधारक डॉ भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि देकर नमन किया। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर ने विश्व का विस्तृत संविधान का भारत के विकास हेतु निर्माण किया जो हमारी स्वतंत्रता, समानता और एकता का रक्षक है। शिक्षक राजकुमार ने संविधान का परिचय के साथ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई। प्रश्नोत्तरी में प्रशांत, ललित, विशाल, संदेश, दीपक, विवेक, संतोष, नितिन, मोहित, शैली, काजल और संतोष कुमारी चयनित हुई। शिक्षक धर्मराज मौर्य ने निबंध प्रतियोगिता और संतोष कुमार पांडेय ने पोस्टर प्रतियोगिता संपन्न कराई।
प्रधानाचार्य ने बताया कि संविधान दिवस से लेकर गणतंत्र दिवस तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें चयनित प्रतिभागियों को पदक प्रमाण पत्र द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में शिक्षक कृपाल सिंह,पवन कुमार यादव, अतर सिंह, राजकुमार, प्रभात कुमार शर्मा, संतोष कुमार पांडेय, धर्मराज मौर्य, सुभाष चंद्र पाठक, पवन कुमार राघव, योगेश कुमार अग्रवाल, डॉ मंजू मिश्रा, जंग वीर सिंह, खेवेंद्र कुमार, पप्पू , सरला आदि का प्रशंसनीय योगदान रहा। अंत में प्रधानाचार्य ने सभी को संविधान संकल्प कराया और संविधान की विशेषताएं बताईं।