बरेली। भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान (IVRI ) क्रासिंग पर बनने वाले ओवरब्रिज के नीचे जनता के आवागमन के लिए दूसरा अंडरपास बनाने का काम रविवार को शुरू हो गया।
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने सुबह से आठ घंटे का ब्लाक लेकर यहां ट्रेनों का आवागमन रोक अंडरपास बनाने का काम शुरू किया। दोपहर तक काफी हद तक काम पूरा हो चुका था। इस कार्य को करने लिए लालकुआं और पीलीभीत की ओर से आने वाली ट्रेनों को भोजीपुरा जंक्शन तक ही चलाया गया और वहीं से वापस कर दिया गया। इस अंडरपास के बनने से आईवीआरआई की ओर से इज्जतनगर रेलवे स्टेशन जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी।