फ्लाई ओवर की स्वीकृत लागत 30 करोड़ 30 लाख रुपये है इसकी पहली किस्त 10 करोड़ रुपये शासन द्वारा उ.प्र. सेतु निगम को उपलब्ध करा दी गयी है।
सेतु की लम्बाई 1075 मीटर है जिसमें विकास भवन साइड़ से श्यामतगंज चौराहे तक 243.75 मीटर लम्बाई है, श्यामतगंज चौराहे से शहदाना चौराहे तक 502.4 मीटर लम्बाई है तथा शहदाना से बारादरी की साइड़ 270.90 मीटर लम्बाई है। श्यामतगंज चौराहा से शहदाना चौराहे तक फ्लाई ओवर की एक समान ऊॅचाई 7.41 मीटर होगी। श्यामतगंज चौराहे से शहदाना चौराहे तक पुल के नीचे औसत चौडाई 3.00 मीटर व विकास भवन एवं बारादरी साइड़ में पुल के दोनो तरफ 3.80 मीटर चौड़ाई की सर्विस रोड का निर्माण कराया जायेगा। पुल में 2.50 मीटर व्यास के 31 खम्भे होगे। पुल का निर्माण की समय सीमा 31 मार्च 2018 निर्धारित की गयी है।
भूमि पूजन के बाद कमिश्नर प्रमांशु ने अपने सम्बोधन में कहा कि यहॉ जाम की स्थिति रहती थी। इस पुल से लोगों को बड़ी सहूलियत होगी। नगर में इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास होगा। अभी शहर दो हिस्सों में बंटा सा हुआ है। इस पुल से दोनो हिस्से आपस में जुड जायेगे।
मेयर डा. आईएस तोमर ने कहा कि पुल निर्माण के दौरान श्यामतगंज क्षेत्र के व्यापारियों को हर सम्भव सहूलियत दी जायेगी। कमिश्नर ने पुल निर्माण एजेन्सी सेतु निगम से अपेक्षा भी कि समय से पुल का निर्माण हो जाये तथा इसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। नगर आयुक्त ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर मेयर डा. आईएस तोमर, डीएम पंकज यादव, नगर आयुक्त शीलधर सिंह, एडीएम सिटी आलोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट मनोज, एसपी यातायात ओपी यादव, सहित नगर निगम के सभासद राजेश अग्रवाल सहित अन्य सभासद, उद्योगपति, व्यापारीएवं अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे। सभासद राजेश अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…