बरेली। श्रीसत्य साई सेवा समिति ने सोमवार को चौकी चौराहा स्थित प्रेम निवास में कॉन्टेक्टलेस सैनिटाइजर मशीन का इंस्टॉलेशन करवाया। अब वहां आने वाले और रहने वाले संवासी बिना स्पर्श किये हाथों को सेनेटाइज कर सकेंगे।
बता दें कि समिति ने बीते शनिवार को एक ऐसी ही मशीन डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की कोरोना सैम्पल कलेक्शन लैब में लगवायी थी। इंस्टालेशन में शैलेंद्र नीरज, भुवन जोशी, नीरज माथुर, धनञ्जय का विशेष सहयोग रहा।