बरेली। बरेली की श्रीसत्य साई सेवा समिति ने शनिवार को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की कोविड केयर सैंपल कलेक्शन लैब में कॉन्टैक्टलेस सैनिटाइजर मशीन लगवायी है। इस मशीन को बिना स्पर्श किये हाथों को सेनेटाइज किया जा सकेगा।
समिति के समन्वयक राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि एक अन्य कॉन्टैक्टलेस सैनिटाइजर मशीन का इंस्टालेशन चौकी चौराहा स्थित प्रेम निवास (मदर टेरेसा होम) में भी किया जा रहा है।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ. आर्याए उनके कार्यालय प्रभारी फरीद, सुनील चौबे उपस्थित रहे। मशीन के इंस्टालेशन में धनंजय सक्सेना, सन्दीप सक्सेना, नीरज माथुर और धनंजय सिंह का विशेष सहयोग रहा।