SDM आंवला, DPRO और भाजपा नेता पर हाईकोर्ट की अवमानना का केस, नोटिस जारी

आंवला (बरेली)। आंवला के उपजिलाधिकारी विशुराजा हाईकोर्ट की अवमानना में फंसते नजर आ रहे हैं। उन पर आलमपुर जाफराबाद के ब्लॉक प्रमुख आदेश यादव ने एसडीएम आंवला, डीपीआर और भाजपा नेता वेदप्रकाश के खिलाफ हाईकोर्ट की अवमानना का मामला दर्ज कराया है। यह मुकदमा हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद आलमपुर जाफराबाद ब्लाक में अविश्वास प्रस्ताव पास करने और उसका परिणाम घोषित करने के मामले में दर्ज किया गया है।

बता दें कि इससे आलमपुर जाफराबाद के ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर कब्जाने की भाजपा की मुहिम को और झटका लगा है। ‘बरेली लाइव’ ने पहले ही चेताया था कि आलमपुर जाफराबाद की ब्लॉक प्रमुखी की राह आसान नहीं है। यह भी बता दें कि आंवला भाजपा ने रामनगर और मझगवां में अविश्वास प्रस्ताव के बूते ब्लॉक प्रमुखी कब्जाने के बाद आलमपुर जाफराबाद में भी यह दांव खेला था।

‘बरेली लाइव’ ने पहले ही चेताया था …

5 जनवरी 2019 को ‘BareillyLive.com’ द्वारा प्रकाशित खबर का स्क्रीन शॉट।

अब हाईकोर्ट ने आरोपी अधिकारियों और भाजपा नेता को नोटिस जारी कर उनको अगली तारीख पर तलब किया है।

याद दिला दें कि आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक के भाजपा नेता वेद प्रकाश के नेतृत्व में करीब 60 BDC सदस्यों ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की थी। डीएम ने मामले की जांच डीपीआरओ को सौंपी थी।

आदेश यादव का आरोप है कि इस दौरान अन्य बीडीसी सदस्यों को भी अविश्वास प्रस्ताव में शामिल कर लिया गया। नियमानुसार जांच के दौरान अन्य सदस्यों को अविस्वास प्रस्ताव में शामिल नहीं किया गया था। घोषित परिणाम के अनुसार अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के बाद 85 बीडीसी सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट डाला था। अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान न हो इसके लिए ब्लाक प्रमुख आदेश यादव हाईकोर्ट से स्टे ले आए। उन्होंने एक शपथ पत्र देकर हाईकोर्ट के आदेश कॉपी डीएम व एसडीएम के आफिस में रिसीव करा दी। इसके बावजूद अफसरों ने अविश्वास प्रक्रिया पूरी कर परिणाम घोषित कर दिया।

ब्लाक प्रमुख आदेश यादव का कहना है कि इस मामले में एसडीएम विशु राजा, डीआरओ और भाजपा नेता वेद प्रकाश ने कोर्ट की अवमानना की है। इसीलिए इन लोगों के विरुद्ध हाईकोर्ट में अवमानना का मुकदमा दाखिल किया गया है।

bareillylive

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

12 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

13 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

13 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

14 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

15 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

15 hours ago