आंवला (बरेली)। आंवला के उपजिलाधिकारी विशुराजा हाईकोर्ट की अवमानना में फंसते नजर आ रहे हैं। उन पर आलमपुर जाफराबाद के ब्लॉक प्रमुख आदेश यादव ने एसडीएम आंवला, डीपीआर और भाजपा नेता वेदप्रकाश के खिलाफ हाईकोर्ट की अवमानना का मामला दर्ज कराया है। यह मुकदमा हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद आलमपुर जाफराबाद ब्लाक में अविश्वास प्रस्ताव पास करने और उसका परिणाम घोषित करने के मामले में दर्ज किया गया है।
बता दें कि इससे आलमपुर जाफराबाद के ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर कब्जाने की भाजपा की मुहिम को और झटका लगा है। ‘बरेली लाइव’ ने पहले ही चेताया था कि आलमपुर जाफराबाद की ब्लॉक प्रमुखी की राह आसान नहीं है। यह भी बता दें कि आंवला भाजपा ने रामनगर और मझगवां में अविश्वास प्रस्ताव के बूते ब्लॉक प्रमुखी कब्जाने के बाद आलमपुर जाफराबाद में भी यह दांव खेला था।
अब हाईकोर्ट ने आरोपी अधिकारियों और भाजपा नेता को नोटिस जारी कर उनको अगली तारीख पर तलब किया है।
याद दिला दें कि आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक के भाजपा नेता वेद प्रकाश के नेतृत्व में करीब 60 BDC सदस्यों ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की थी। डीएम ने मामले की जांच डीपीआरओ को सौंपी थी।
आदेश यादव का आरोप है कि इस दौरान अन्य बीडीसी सदस्यों को भी अविश्वास प्रस्ताव में शामिल कर लिया गया। नियमानुसार जांच के दौरान अन्य सदस्यों को अविस्वास प्रस्ताव में शामिल नहीं किया गया था। घोषित परिणाम के अनुसार अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के बाद 85 बीडीसी सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट डाला था। अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान न हो इसके लिए ब्लाक प्रमुख आदेश यादव हाईकोर्ट से स्टे ले आए। उन्होंने एक शपथ पत्र देकर हाईकोर्ट के आदेश कॉपी डीएम व एसडीएम के आफिस में रिसीव करा दी। इसके बावजूद अफसरों ने अविश्वास प्रक्रिया पूरी कर परिणाम घोषित कर दिया।
ब्लाक प्रमुख आदेश यादव का कहना है कि इस मामले में एसडीएम विशु राजा, डीआरओ और भाजपा नेता वेद प्रकाश ने कोर्ट की अवमानना की है। इसीलिए इन लोगों के विरुद्ध हाईकोर्ट में अवमानना का मुकदमा दाखिल किया गया है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…