PWD की सड़क पर भी वसूल रहे ‘टैक्स’, शिकायत पर दौड़े अफसर-नतीजा सिफर

आंवला/बरेली। नगर पालिका क्षेत्र में पार्किंग शुल्क के नाम पर हो रही वसूली चरम पर है। पेट्रोलियम और गैस सिलेण्डर ले जाने वाले वाहनों से भी जबरन उगाही की जा रही है। इस ‘गुण्डा टैक्स’ से त्रस्त लोग आज एसडीएम से मिले और अवैध वसूली से मुक्ति दिलाने की मांग की। लोगों की शिकायत पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अवैध वसूली के अड्डों पर पहुंचे, तो वसूली कर रहे लोग गायब हो गये। जैसे ही अफसर लौटे, डण्डों से लैस अवैध वसूली कर्ता फिर अपने काम में जुट गये।

एलपीजी सिलेण्डरों से लदे ट्रक से भी वसूली

वी.एम.आर. इण्डेन गैस ऐजेंसी के मैनेजर ने उपजिलाकारी को दिए पत्र मे कहा है कि नगर पालिका पार्किंग शुल्क के नाम पर कुछ लोग डण्डे के बल पर राजकीय मार्गों से गुजरने वाले पेट्रोलियम पदार्थ एवं अन्य वाहनों से जबरजस्ती वसूली कर रहे हैं। इस वसूली के संदर्भ में पालिका परिषद की न तो कोई आधिकारिक घोषणा या निर्धारित दर की टैक्स सूची न तो वसूली कर्ता दिखा रहे हैं और न ही पालिका परिषद द्वारा सार्वजनिक की गई है।

आज पेट्रोलियम गैस सिलेंडर से भरे ट्रक के चालक से डंडे के बल पर 100 रूपए जबरदस्ती वसूले गये। पार्किंग शुल्क के नाम पर पालिका की पर्ची दे दी गयी। आरोप है कि बी.एम.आर. गैस सर्विस की गैस सिलेंडर की गाडी को लो.नि.वि. के मार्ग पर से नहीं गुजरने दिया गया उससे भी वसूली करने का प्रयास किया।

पलटने से बची पिकअप

वहीं चन्दौसी के व्यापारी विजय कुमार मदान ने कोतवाली में पहुंचकर शिकायत की कि वह बरेली से माल लेकर चन्दौसी जा रहे थे। उनको आंवला की सीमा में प्रवेश द्वार पर डण्डे के बल पर वसूली कर रहे लोगों ने रोक लिया। इससे उनकी गाड़ी पलटने से बची उन लोगों ने पार्किंग शुल्क के नाम पर अवैध वसूली की जबकि वह अपनी गाड़ी का रोड टैक्स पहले ही भर चुके हैं।

उन्हांने मांग की कि अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जानी चाहिए। साथ ही पालिका परिषद द्वारा दिए गए ठेके की सभी मदों व दरों को सार्वजनिक रूप से प्रर्दशित किया जाए जिससे मनमानी वसूली गुंडागर्दी पर रोक लग सके।

सभासद ने सोशल मीडिया पर दिया स्पष्टीकरण

वहीं बरेली लाइव (BareillyLive.com) पर खबर प्रकाशित होने के बाद सभासदों ने अब सोशल मीडिया पर स्पष्टीकरण देना शुरू कर दिया है कि इस वसूली से उनका कोई वास्ता नहीं है। वार्ड 05 के सभासद लालमन मौर्य ने सोशल मीडिया पर मैसेज डालकर अपना स्पष्टीकरण जनता के सामने रखते हुए कहा है कि जनता के बीच ऐसी चर्चा है कि उक्त ठेकेदारी में कई सभासद भी पार्टनर हैं परन्तु वह इन सबसे कोसों दूर है उनका इससे कोई-लेना देना नहीं है।

वसूली रोकने पहुंचे एसडीएम और सीओ

उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी ने आंवला कोतवाल को साथ लेकर रविवार सुबह नगर पालिका द्वारा अवैध वसूली के अड्डों पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को देखकर अवैध वसूली करने वाले भाग गए थे। लेकिन जैसे ही ये अफसर लौटे तो वसूली करने वाले भी लौट आये और वसूली में जुट गये।

bareillylive

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

8 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

8 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

8 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

9 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago