वी.एम.आर. इण्डेन गैस ऐजेंसी के मैनेजर ने उपजिलाकारी को दिए पत्र मे कहा है कि नगर पालिका पार्किंग शुल्क के नाम पर कुछ लोग डण्डे के बल पर राजकीय मार्गों से गुजरने वाले पेट्रोलियम पदार्थ एवं अन्य वाहनों से जबरजस्ती वसूली कर रहे हैं। इस वसूली के संदर्भ में पालिका परिषद की न तो कोई आधिकारिक घोषणा या निर्धारित दर की टैक्स सूची न तो वसूली कर्ता दिखा रहे हैं और न ही पालिका परिषद द्वारा सार्वजनिक की गई है।
आज पेट्रोलियम गैस सिलेंडर से भरे ट्रक के चालक से डंडे के बल पर 100 रूपए जबरदस्ती वसूले गये। पार्किंग शुल्क के नाम पर पालिका की पर्ची दे दी गयी। आरोप है कि बी.एम.आर. गैस सर्विस की गैस सिलेंडर की गाडी को लो.नि.वि. के मार्ग पर से नहीं गुजरने दिया गया उससे भी वसूली करने का प्रयास किया।
वहीं चन्दौसी के व्यापारी विजय कुमार मदान ने कोतवाली में पहुंचकर शिकायत की कि वह बरेली से माल लेकर चन्दौसी जा रहे थे। उनको आंवला की सीमा में प्रवेश द्वार पर डण्डे के बल पर वसूली कर रहे लोगों ने रोक लिया। इससे उनकी गाड़ी पलटने से बची उन लोगों ने पार्किंग शुल्क के नाम पर अवैध वसूली की जबकि वह अपनी गाड़ी का रोड टैक्स पहले ही भर चुके हैं।
उन्हांने मांग की कि अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जानी चाहिए। साथ ही पालिका परिषद द्वारा दिए गए ठेके की सभी मदों व दरों को सार्वजनिक रूप से प्रर्दशित किया जाए जिससे मनमानी वसूली गुंडागर्दी पर रोक लग सके।
वहीं बरेली लाइव (BareillyLive.com) पर खबर प्रकाशित होने के बाद सभासदों ने अब सोशल मीडिया पर स्पष्टीकरण देना शुरू कर दिया है कि इस वसूली से उनका कोई वास्ता नहीं है। वार्ड 05 के सभासद लालमन मौर्य ने सोशल मीडिया पर मैसेज डालकर अपना स्पष्टीकरण जनता के सामने रखते हुए कहा है कि जनता के बीच ऐसी चर्चा है कि उक्त ठेकेदारी में कई सभासद भी पार्टनर हैं परन्तु वह इन सबसे कोसों दूर है उनका इससे कोई-लेना देना नहीं है।
उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी ने आंवला कोतवाल को साथ लेकर रविवार सुबह नगर पालिका द्वारा अवैध वसूली के अड्डों पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को देखकर अवैध वसूली करने वाले भाग गए थे। लेकिन जैसे ही ये अफसर लौटे तो वसूली करने वाले भी लौट आये और वसूली में जुट गये।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…