बरेली : ऑल इंडिया रियल फ़ॉर कल्चरल,एजुकेशनल, वेलफेयर सोसायटी एवं माँ गँगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी ने एक निर्धन कन्या के विवाह में घर-गृहस्थी के लिए आवश्यक लगभग सभी आवश्यक वस्तुएं प्रदान कर योगदान दिया।
संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.रजनीश सक्सेना के नेतृत्व और संरक्षक सीएल शर्मा का अध्यक्षता में वात्सल्य सेवा संस्थान के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. विनोद पागरानी मुख्य आतिथि थे। इस महाप्रयोजन में सीएल शर्मा, डॉ विनोद पागरानी, योगेश पटेल, डॉ. मुरली मनोहर अग्रवाल, रो.सुनील शर्मा, राजेन्द्र गुलाटी, अमर सिंह परमार, डॉ. सरताज हुसैन, मुकेश तिवारी, डॉ. मीनाक्षी चंद्रा, सुधा सक्सेना, राशि पाराशरी, प्रतिभा जौहरी, चेतना सक्सेना, संदीप सक्सेना, साहिल सक्सेना, मनीष रस्तोगी, राजेन्द्र अरोरा, धीरज कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
गौरतलब है कि सीमा मौर्य के पिता का दुर्घटना में निधन हो चुका है और मां घरों में झाड़ू-पोछा, सफाई आदि कार्य करके अपने दो बेटियों और बेटों का भरण-पोषण कर रही है। परिवार की आर्थिक स्थिति एवं आवश्यकता को देखते हुए यथासंभव सहायता देने का निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष अमर सिंह परमार ने किया। आभार संस्था प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं वात्सल्य सेवा संस्थान की संस्थापक चेतना सक्सेना ने व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था परिवार ने समस्त बरेलियंस से वात्सल्य सेवा संस्थान के मंद बुद्धि बच्चों के लिए तन, मन, धन से सहयोग की अपील की है।