आंवला (बरेली)। आंवला के डा. राममनोहर लोहिया डिग्री कालेज में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है। छात्र नेताओं का कहना है कि विद्यालय में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाने को लेकर जब छात्रनेताओं ने प्राचार्य से बात की तो उन्होंने जयंती मनाने की इजाजत नहीं दी। बाद में मामला बिगड़ता देख दोपहर बाद विद्यालय में नेताजी सुभाष की जयंती मनायी गयी। छात्र नेताओं का आरोप है कि उन्हें स्वामी विवेकानंद की जयंती भी नहीं मनाने दी गयी थी।

सुभाष चन्द्र बोस की जयंती को लेकर हुए इस प्रकरण की जानकारी पर शुक्रवार को विधायक धर्मपाल सिंह के पुत्र यशवन्त अपने समर्थकों के साथ विद्यालय पहुंचे। उन्हें वहां हिन्दी विभाग के वरिष्ठ शिक्षक एवं एक लिपिक मौजूद मिले। बताया गया कि विद्यालय का अवकाश है। इस पर महिला मोर्चा की उषा सतीजा ने प्राचार्य से फोन पर बात कराने को कहा तो वहां मौजूद स्टाफ ने उनको मोबाइल नम्बर देने से इंकार कर दिया। बाद मे फोन पर यशवंत सिंह ने बात की जो प्राचार्य ने बताया कि गुरूवार को क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन के कारण विद्यार्थियों की मांग पर शुक्रवार का अवकाश किया गया है। प्राचार्य ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को लेकर उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार है।

MLAधर्मपाल ने उच्च शिक्षा अधिकारी से जांच को कहा

छात्र नेताओं का कहना है कि जब विद्यालय में ये प्राचार्य आए हैं कॉलेज के माहौल को बदलने का प्रयास करने में लगे हैं। भारत माता की जय बोलने, वंदेमातरम कहने की आजादी छीनने का प्रयास कर रहे हैं। छात्र नेताओं का आरोप है कि वह रजा कालेज रामपुर को फॉलो करने की बात भी कहते हैं। यदि कोई विद्यार्थी उनसे अपनी समस्या लेकर मिले तो कहते हैं कि योगी-मोदी से इसको कहो। छात्रों का कहना है कि हम किसी भी कीमत पर अपने कॉलेज को जेएनयू नहीं बनने देंगे। छात्रनेताओं ने कहा कि यहां पढ़ने वाले विद्यार्थी डर के कारण मुंह नहीं खोलते हैं किन्तु कॉलेज से बाहर आकर हम लोगों को यह सारी बातें बताते हैं।

सभी आरोप निराधार : प्राचार्य

इसके बाद सभी लोगों ने विधायक धर्मपाल सिंह से मिलकर इसकी शिकायत की तो विधायक ने उच्च शिक्षा अधिकारी को फोन करके मामले की जांच करने को कहा। वहीं प्राचार्य ने अपने ऊपर लगाए सभी आरोपों को गलत बताया है।

यहां पर हिमांशु प्रताप सिंह, विनोद कुशवाह, नितिन पाठक, शोभित मिश्रा, आशीष हिन्दू, नमन शर्मा, श्रीराम गौतम, अमन तिवारी, गौरव शर्मा आदि मौजूद रहे।

By vandna

error: Content is protected !!