Bareilly News

कोरोना : CHC रामनगर तैयार तो मझगवां बदहाल- कमरों में ताले, मास्क-सेनेटाइजर गायब, भटकते मिले मरीज

BareillyLive.आंवला (शरद सक्सेना)। कोरोना को लेकर जहां सरकार चिंतित है और निरन्तर एडवाइजरी जारी कर रही है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हालात बदतर हैं। आंवला सीएचसी के बाद शुक्रवार को बरेली लाइव टीम ने रामनगर और मझगवां सीएचसी का हाल जाना।

CHC मझगवां : अव्यवस्थाएं हावी

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझगवां की हालत काफी खराब है। अस्पताल में गंदगी व्याप्त है। यहां न मास्क है, न सैनेटाइजर। यहां तक कि कुछ जरूरी दवाइयां भी अस्पताल में उपलब्ध नहीं हैं। अस्पताल में टॉयलेट से निकलने वाली दुर्गन्ध से अस्पताल में मौजूद मरीजों को होने वाली परेशानी को कोई भी देखने वाला नहीं है। मरीजों ने बताया कि डॉक्टर व अन्य स्टाफ जब मन में आया गायब हो जाता है।

यहां चिकित्साधीक्षक का कमरा खुला था लेकिन वह वहां नहीं थे। कुछ देर में आये तो बताया कि लंच कर रहा था। अन्य कमरों में भी ताले पड़े थे। मरीज इधर-उधर भटक रहे थे। स्टाफ के कुछ लोग परिसर से बाहर बातों में व्यस्त थे। जब चिकित्साधीक्षक से यहां व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी चाही तो वह बगलें झांकते दिखे।

इसी बीच वहां पहुंचे युवा भाजपा नेता यशवंत िंसंह भी अपनी टीम के साथ मझगवां सीएचसी पहुंचे। यहां की खराब स्थिति देख वह स्टाफ पर बिफर पड़े। मरीजों की शिकायतों पर जब उन्होंने चिकित्साधीक्षक के जानकारी चाही तो डॉक्टर के पास कोई जवाब नहीं था।

यशवंत सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी विधायक धर्मपाल सिंह को दी जाएगी तथा इस सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों से मिलकर उचित कार्यवाही को कहेंगे। उनके साथ दुर्गेश सक्सेना, गौरव शर्मा, सीपी लोधी, नरेश प्रधान आदि मौजूद रहे।

रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर व्यवस्था चाक-चौबंद

यहां रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर व्यवस्था चाक-चौबंद मिली तो मझगवां में बदहाल। रामनगर में साफ-सफाई के साथ वहां मौजूद चिकित्साधीक्षक ने उपलब्ध संसाधनों में से ही दो बेड का एक आइसोलेशन रूम भी बना दिया है। ताकि किसी भी संदिग्ध मरीज के मिलने पर उसे आइसोलेट कर संक्रमण फैलने से बचाया जा सके। यहां मास्क भी थे और सेनेटाइजर भी डॉक्टर्स की टेबिल पर रखा मिला, जिससे स्टाफ और मरीजों को हाथों पर लगाकर उन्हें सेनेटाइज किया जा रहा था।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago