Bareilly News

कोरोना का असर : 21 नहीं नौ दिन होगी 150 साल पुरानी रामलीला, नहीं लगेगा मेला

BareillyLive. आंवला। बरेली की तहसील आंवला की 150 साल पुरानी रामलीला कोरोना के ग्रहण के बीच आज 19 अक्टूबर से शुरू हो रही है। लेकिन इस वर्ष न कोई मेला लगेगा और न ही राजगद्दी शोभायात्रा निकाली जाएगी। साथ ही प्रति वर्ष 21 दिन चलने वाली रामलीला इस बार केवल 9 दिनों में सम्पन्न की जाएगी। दशहरे पर रावण दहन भी सांकेतिक रूप से किया जाएगा। फिलहाल रामलीला 19 अक्टूबर से शुरू हो रही है।

आंवला में श्रीरामलीला मेला दशहरा कमेटी के तत्वावधान बीते 150 सालों से पारंपरिक रुप से श्रीरामलीला का मंचन किया जाता रहा है। कमेटी के अध्यक्ष डा. नंदकिशोर मौर्य और महामंत्री वीरसिंह पाल ने बताया कि कोरोना के चलते सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही कमेटी ने निर्णय लिया है। बताया कि भगवान की लीला का मंचन मात्र 9 दिन ही कच्चा कटरा में पारंपरिक रूप से होगा तथा दशहरा पर सांकेतिक रूप से रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। इस बार मेला नहीं लगेगा और भगवान की रामबारात और राजगद्दी की शोभायात्रा भी नहीं निकाली जाएगी।

150 साल पूर्व शुरू हुआ था श्रीरामलीला का मंचन

इतिहासकार गिरिराज नंदन गुप्ता और वरिष्ठ पत्रकार राकेश मथुरिया का कहना है कि आंवला की रामलीला करीब 150 साल पुरानी है। पहले दुकानों के आगे बडे-बडे चबुतरे हुआ करते थे। आज भी अनेक पुरानी दुकानों के आगे इस प्रकार के चबूतरे हैं। करीब 150 साल पहले दुकानों के आगे इन चबूतरों पर मोहल्ला गंज में रामलीला का मंचन स्थानीय लोगों के सहयोग प्रारम्भ हुआ।

गिरिराज नन्दन बताते है कि करीब 70-80 साले पहले लाला रतनलाल गुप्ता, पं0 अवध बिहारी शर्मा, पं0 नवल बिहारी शर्मा, कैलाश नारायण, अयोध्या प्रसाद आदि स्वयं राम, लक्ष्मण, सीता, रावण, दशरथ हनुमान आदि के पात्रों को निभाते थे। धीरे-धीरे नगर के तीन प्रमुख स्थानों गंज त्रिपोलिया, पक्का कटरा व कच्चा कटरा बागबख्शी में अलग-अलग स्थानों पर रामलीलाओं के मंचन होने लगे।

बाद में सभी ने बैठक करके यह निर्णय लिया कि तीनों स्थानों पर अलग-अलग नाट्य कम्पनी लाने से बेहतर है एक ही कम्पनी द्वारा तीनों स्थानों पर निर्धारित दिनों के साथ रामलीला का मंचन कराया जाए। इसके बाद पिछले करीब 40-50 सालों से एक ही नाट्य कम्पनी के कलाकारों द्वारा तीनो स्थानों पर रामलीला का मंचन होता है। इसमें 9 दिन की रामलीला कच्चा कटरा में होती है। जिसमें दशहरा पर विशालकाय रावण के पुतले का दहन होता है। साथ ही तहसील क्षेत्र का सबसे बड़ा मेला लगता है।

इतिहासकार गिरीराज नंदन बताते हैं कि जमींदार मियां खानदान द्वारा कई दशकों पूर्व अपनी जमीन रामलीला के लिए दी गई है। आज भी 9 दिनों के लिए कच्चा कटरा में इस जमीन को खाली कराकर उसमें रामलीला का मंचन पारंपारिक रूप से किया जाता है।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago