बरेली। कोविड-19 मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अव्यवस्थाओं के खिलाफ कोरोनो मरीज ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। मामला बरेली के एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज का है। मरीज शोभित सक्सेना एक व्यापारी नेता है और उन्होंने अपना वीडियो बनाकर भेजा है।
बता दें कि 2 दिन पूर्व बरेली के व्यापारी नेता शोभित सक्सेना की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। उन्हें एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज उनके प्राइवेट खर्चे पर भर्ती कराया गया था। शोभित ने कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लोगों से सुरक्षित रहने, मास्क लगाने की अपील भी की थी।
आज बुधवार को शोभित सक्सेना ने कोविड-19 अस्पताल से नया वीडियो जारी किया है। उसमें शोभित सक्सेना ने अस्पताल की व्यवस्थाओं की पोल खोली है। साथ ही व्यवस्थाएं सुचारु होने तक भूख हड़ताल का भी ऐलान कर दिया है। उन्होंने अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि यहां आदमी कोरोना से भले ही न मरे लेकिन स्टाफ की लापरवाही और अव्यवस्था से जरूर मर जाएगा।
हालांकि शोभित सक्सेना ने भोजन की गुणवत्ता को लेकर संतुष्टि जाहिर की है लेकिन रुपये खर्च करने के बावजूद समय पर खाना और नाश्ता नहीं मिल रहा है। शोभित का आरोप है कि निजी खर्चे पर भर्ती होने के बावजूद कल न चाय दी गयी और न ही दूध दिया गया। इसके अलावा दवा खिलाने का भी कोई समय निर्धारित नहीं है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…