बरेली। जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमितों के मिलने के सारे रिकॉर्ड टूट गए। गुरुवार को पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी। इसके बाद बरेली जिले में कोरोना से कुल 40 मौतें हो चुकी हैं। इसके अलावा गुरुवार शाम को आई रिपोर्ट में 170 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिला सर्विसलान्स अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
कोरोना पॉजिटिव आये लोगों में एलआईसी कार्यालय, एसएसपी ऑफिस, फायर विभाग, नगर निगम, जिला अस्पताल के कुछ कर्मचारी भी शामिल हैं।