बरेली में मिले 6 और कोरोना पॉजिटिव, CoronaVirus updates,
ओमकार नाथ अग्रवाल- file photo

बरेली। बरेली जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को बरेली में कोरोना ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। आज जिले में 262 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। शाम तक 162 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी लेकिन देर रात तक ये संख्या 262 पहुंच गयी। इसके अलावा आज बरेली के प्रसिद्ध व्यवसायी समेत दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी। बरेली जिले में अब तक 50 कोराना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

सोमवार को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में कोरोना संक्रमण से प्रसिद्ध व्यवसायी ओमकार नाथ अग्रवाल की मौत हो गयी। इसके अलावा एक अन्य कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डा.अशोक ने सोमवार शाम को बताया था कि आईवीआरआई से प्राप्त रिपोर्ट में 85 लोगों में जबकि 77 लोगों में ट्रू नॉट और एंटीजेन से कोरोना की पुष्टि हुई है। लेकिन देर रात यह आंकड़ा 262 पहुंच गया। इनमें 4 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। इनमें 3 शेरगढ़ थाना और एक बारादरी थाने के सिपाही शामिल हैं। इसके अलावा रुहेलखंड विश्वविद्यालय कैम्पस में भी 10 कर्मचारियों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा रिठौरा में 34 लोगां की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी है।

जिला सर्विलांस अधिकारी एसीएमओ डॉ अशोक कुमार के अनुसार जिले में अब तक 1734 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है। जिले में अब एक्टिव केस 1009 पहुंच गये हैं। इनमें से 50 की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज वेंटिलेटर पर चल रहा है।

By vandna

error: Content is protected !!