BareillyLive. बरेली। सिविल डिफेन्स के सिविल लाइन डिवीजन द्वारा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में 18$ के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण का आयोजन 29 जून को किया जाएगा। इस सम्बंध में शनिवार शाम एक सिविल डिफेन्स की एक बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में सिविल डिफेन्स के स्टाफ ऑफिसर मोहम्मद उस्मान नियाज, आईसीओ जफर इकबाल बेग, पोस्ट वार्डन असद जैदी, अनिल शर्मा, आलोक शंखधर, फिरोज हैदर, सेक्टर वार्डन जहिर खान, डिप्टी पोस्ट वार्डन मुजाहिद अली उपस्थित रहे। प्रभाग के स्टाफ आफिसर डॉक्टर मोहम्मद उस्मान नियाजी ने सभी पोस्ट वार्डन से अपने क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की।
बैठक के पश्चात टीकाकरण को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए मोहल्ला बाकरगंज हुसैन बाग में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। लोगों को बताया कि वैक्सीनेशन आपके भले के लिए ही है। यह बीमारी को गंभीर होने से रोकता है। ये भी बताया कोविशील्ड के इस वैक्सीन को कई और भी देशों में किया जा रहा है। वैज्ञानिकों का दावा है कि ये वैक्सीन कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी जेनरेट करने का काम करती है। कार्यक्रम के अंत में स्टाफ ऑफिसर मोहम्मद उस्मान नियाज ने आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।