Categories: Bareilly News

उपजा प्रेस क्लब पर लगा कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प, पत्रकारों-मीडिया कर्मियों को लगी वैक्सीन

BareillyLive. उपजा प्रेस क्लब सभागार में आज शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में पत्रकारों, मीडिया कर्मियों एवं उनके परिवारों का वैक्सीनेशन किया गया। कैंप का अगला चरण 24 मई को होगा, जिसमें 18 से 44 आयु वर्ग के पत्रकारों एवं उनके परिजन का वैक्सीनेशन किया जाएगा। बता दें कि मुख्यमंत्री कार्यालय एवं जिलाधिकारी की ओर से 18 वर्ष से ऊपर के सभी पत्रकारों के लिए वैक्सीनेशन की अनुमति दे दी गई है। इस संबंध में संस्था की ओर से मांग की गई थी।

उपजा प्रेस क्लब के सभागार में वैक्सीनेशन के कैम्प का उद्घाटन लंबे समय तक समाचार पत्र व टीवी प्रबंधन से जुड़े रहे पार्थो कुनार ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष डा. पवन सक्सेना ने प्रेस क्लब के सदस्यां की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा जिलाधिकारी नीतीश कुमार का आभार जताया। कहा कि मीडिया में काम करने वाले सभी साथी रात दिन एक करके अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हैं, इस आपदा काल में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। डा. पवन सक्सेना ने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डा. आरएन सिंह तथा डिप्टी डीआईओ डा. शुचिता गंगवार व उनकी टीम का विशेष रुप से धन्यवाद दिया, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम संचालित हो सका।

अध्यक्ष डा. पवन सक्सेना ने बताया कि उपजा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राज ने मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार से बात की। उनसे मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुरुप 18 वर्ष के ऊपर के सभी पत्रकारों को वैक्सीन लगवाने के निर्देश देने का निवेदन किया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से तत्काल इस सन्दर्भ में ट्वीट करके निर्देश जारी कर दिये गए। जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को इसके पालन के निर्देश दिए।

शिविर का दूसरा चरण 24 मई को

संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राज ने बताया कि शिविर का दूसरा चरण 24 मई को होगा। वैक्सीनेशन कराने के इच्छुक पत्रकार साथी एवं उनके परिजन 24 मई को सुबह 11 बजे तक अपना आधार कार्ड लेकर आ सकते हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. राजेश शर्मा ने आने वाले सभी आगन्तुकों का स्वागत किया तथा शिविर आयोजन की सभी व्यवस्थाओं को देखा। कोषाध्यक्ष पुत्तन सक्सेना ने सभी के रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी को संभाला।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुलदीप सिंह, सरिता सक्सेना तथा शालू सक्सेना ने टीकाकरण कराया। संस्था के सदस्य विशाल खंडेलवाल, अनुराग निर्मल, अशोक शर्मा लोटा, अजय मिश्रा, कौशिक टंडन, रणदीप सिंह, मनोज गोस्वामी हरीश शर्मा, मनवीर सिंह, विकास साहनी आदि ने आयोजन में सहयोग किया।

निम्न नम्बरों पर नाम नोट करा दें

उपजा प्रेस क्लब के सचिव आशीष कुमार जौहरी ने कैंप में मास्क के प्रयोग के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वैक्सीनेशन कराने की अपील की। कहा कि जो भी मीडिया कर्मी 24 को वैक्सीन लगवाना चाहते हैं वह निम्न नम्बरों पर पूर्व सूचना एसएमएस व वाट्सएप से अवश्य देकर अपना नाम नोट करा दें। धर्मेन्द्र सिंह ‘बंटी’ 8077452204, पुत्तन सक्सेना 8126411627, डा. राजेश शर्मा 9219691011, आशीष जौहरी 9837019191

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago