नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर के बीच आयोजित की जा रही इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल (IPL) पर वायरस ने हमला बोल दिया है। बायो-बबल (खिलाड़ियों के लिए कोरोना से सुरक्षित माहौल) के तमाम दावों के बीच 3 खिलाड़ियों के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद हड़कंप की स्थिति है। 3 खिलाड़ियों के पॉजिटिव आने की वजह से आईपीएल 14वें सीजन के 30वें मैच को स्थगित कर दिया गया है।

दरअसल, आइपीएल के 14वें सीजन का 30वां मैच आज यानी सोमवार 3 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना था। इससे ठीक पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के खेमे से पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर को संक्रमित पाया गया। ऐसे में ये मुकाबला स्थगित करना पड़ा है।

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, कोलकाता की टीम के कई खिलाड़ियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और उनकी तबीयत ठीक नहीं है। ऐसे में केकेआर बनाम आरसीबी मैच को स्थगित करने का फैसला किया गया है। इस बात का आधिकारिक ऐलान अब से कुछ देर में होने की उम्मीद है। 

आपको याद होगा कि पिछले साल यूएई में भी बायो-बबल में आइपीएल खेला गया था लेकिन एक भी मुकाबला स्थगित करने की नौबत नहीं आई थी। लेकिन, इस बार भारत में हो रहे आइपीएल में मुकाबला स्थगित किया जा रहा है। इसके पीछे का कारण ये भी है कि केकेआर के खिलाड़ी आपस में भी संपर्क में आए होंगे। इसी चेन को रोकने के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!