लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना वायरस संक्रमण का दायरा बढ़ रहा है। लखनऊ के किंग जार्ज मेजिकल कॉलेज (केजीएमयू) में शुक्रवार को चार और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। यहां के मेडिसिन विभाग में कोरोना वायरस से संक्रमित 9 मरीजों को रखा गया है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या 23 पहुंच गई है।
सबसे खराब बात यह है कि कोरोना वायरस संक्रमण अब स्टेज 3 की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। दरअसल, लखनऊ में कोरोना वायरस से पीडि़तों की देखरेख में लगे जूनियर डॉक्टर के रिश्तेदारों में भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। शुक्रवार को जिन चार 4 लोगों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, उनमें जूनियर डॉक्टर के तीन रिश्तेदार शामिल हैं। स्वयं जूनियर डॉक्टर को आइसोलेशन में रखा गया है।
आगरा में 8, नोएडा में 4, गाजियाबाद में 2 और लखीमपुर खीरी में 1 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है। केजीएमयू में कुल 9 लोग भर्ती हैं। इनमें 8 लखनऊ के हैं जबकि 1 लखीमपुर खीरी का व्यापारी युवक है। केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि लखनऊ में सभी लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। 9 में से 7 मामले हायर लोड वाले पाए गए हैं। लखनऊ में गोमतीनगर निवासी पॉजिटिव केस इंग्लैंड से लौटा है जबकि लखीमपुर खीरी निवासी तुर्की से वापस आया है।