बरेली। चौपुला चौराहे-कुतुबखाना मार्ग के चौपला से बिहारीपुर चौकी तक के हिस्से को शुक्रवार को बंद कर दिया गया। गुरुवार को इस क्षेत्र के कई लोगों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आवे के मद्देनजर इस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही बंद रखने के लिए इसे हॉटस्पॉट बना दिया। पुलिस ने मुख्य सड़क पर बेरीकेडिंग कर दी है।

गौरतलब है कि जिले में गुरुवार को एक दिन में 170 लोग संक्रमित मिले थे। आइवीआरआइ से मिले 625 सैंपल की रिपोर्ट में 132, एंटीजन टेस्ट में 8, प्राइवेट लैब से 12 व ट्रूनेट से 18 पॉजिटिव मिले। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1276 पर पहुंच चुकी हैं। इस समय कुल सक्रिय केस 705 और स्वस्थ होकर घर जाने वालों में 526 लोग शामिल हैं। इसके अलावा जिले में शुक्रवार को एक साथ छह मौत हो जाने से संक्रमण से मरने आंकड़ा 45 हो गया है।

error: Content is protected !!