बरेली। सोमवार को तहसील सदर में उप जिलाधिकारी के रीडर के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। तत्काल तहसील सदर को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया। उप जिलाधिकारी एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस ईशान प्रताप सिंह ने तत्काल प्रभाव से तहसील सदर को मंगलवार और बुधवार के लिए बंद कर दिया। इन दो दिन सदर तहसील को सैनेटाइज किया जायेगा। अब सदर तहसील गुरूवार को खुलेगी।
एसडीएम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इस दौरान अति आवश्यक कार्य तहसील के कर्मचारी और अधिकारी अपने-अपने घरों से करेंगे। इसके अतिरिक्त अति आवश्यक डाक के आदान-प्रदान के लिए तहसीलदार सदर और आशुलिपिक के मोबाइल नंबर 9452936754, 9808220455 पर व्हाट्सअप संदेश भेजा जा सकता है।