Bareilly News

कोरोना वायरस संक्रमण: बरेली में मौत के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई सरकार की चिंता, सीएम की वीडियो कांफ्रेंस में उठा मामला

लखनऊ। (death due to corona virus infection in Bareilly) बरेली में कोरोना वायरस संक्रमण से मौतों के बढ़ते मामलों ने सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। साप्ताहिक लॉकडॉउन से पहले शुक्रवार रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वीडियो कांफ्रेंस में भी यह मामला उठा। मुख्यमंत्री ने बरेली में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के मामले बढ़ने पर चिंता जताते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अस्पतालों में बेहतर इंतजाम करने, कंटेन्मेंट जोन में आवाजाही रोकने और ड्रोन कैमरों से निगरानी करने का आदेश दिया।

गौरतलब है कि बरेली में शुक्रवार को एक नामी डॉक्टर समेत 4 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई थी जबकि 45 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंस में प्रदेश के सभी जिलों के प्रशासनिक, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से वार्ता की। उनसे जिलों की स्थिति के साथ ही पेश आ रही समस्याओं के बारे में पूछा। मुख्यमंत्री ने इस बात पर चिंता जताई कि प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की दर 2.66 प्रतिशत है जबकि बरेली में यह तीन प्रतिशत से ऊपर हो गई है। उन्होंने अधिकारियों को अस्पतालों, कोविड केयर सेंटरों में साफ-सफाई, दवा और अन्य व्यवस्थाएं चौकस करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने शहरी क्षेत्रों में सर्विलांस टीम द्वारा घर-घर जाकर सर्वे के माध्यम से मेडिकल स्क्रीनिंग कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्विलांस टीमों को पूरी तरह सक्रिय रखा जाए।  मुख्यमंत्री  ने निर्देश दिए कि 25 लाख से कम जनसंख्या वाले जिलों  में न्यूनतम 500 रैपिड एन्टीजन टेस्ट प्रतिदिन तथा 25 लाख से अधिक आबादी वाले जिलों में प्रत्येक दिन कम से कम 1 हजार रैपिड एन्टीजन टेस्ट किए जाएं।

अब सभी जिलों में होगा एंटीजेन टेस्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के निर्देश पर प्रदेश के सभी 75 जिलों में एंटीजेन टेस्ट किया जाएगा। अभी तक एंटीजेन टेस्ट लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गोरखपुर, बलिया और झांसी समेत मेरठ मंडल के सभी छह जिलों में किया जा रहा था। प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना के लक्षण वाले सभी व्यक्तियों का एंटीजेन टेस्ट किया जाएगा। इसके लिए सभी जिलों का रैपिड एंटीजेन टेस्ट की किट उपलब्ध कराई जा रही हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago