लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सप्लाई से जुड़े लोगों की कोरोना वायरस जांच कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने टेस्टिंग लैब बढ़ाए जाने पर बल देते हुए कम्युनिटी किचन चलाने वालों की भी मेडिकल जांच के निर्देश दिए हैं।
बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक के बाद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने टेस्टिंग लैब बढ़ाने के लिए कोविड केयर फंड से धन भी स्वीकृत किया है।
अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के 10 जिले कोराना वायरस से मुक्त हो गए हैं। इनमें बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, हाथरस, प्रयागराज, महराजगंज, बाराबंकी और कौशाम्बी शामिल हैं। 22 जिले पहले से ही कोरोना वायरस से मुक्त हैं इस प्रकार से प्रदेश के 32 जिले कोरोना वायरस से मुक्त हैं। इन कोरोना वायरस मुक्त जिलों में भी सतर्कता बरतने को कहा गया है। निजी चिकित्सालयों में भी संक्रमण के प्रति सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि कोटा से लौटे सभी छात्र-छात्राओं को होम क्वारंटाइन किया गया है। इस दौरान सभी से फोन पर बात कर उनका हाल लिया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने में प्रभावी कदम उठाने और प्रभावितों की सहायता के लिए पंचायती राज विभाग ने उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड में 53 करोड़ 20 लाख रुपये का योगदान दिया है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…