नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की स्थिति गंभीर होती जा रही है, हालांकि संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित हुए लखनऊ में पिछले 5 दिन से कोई नया पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। गुरुवार को देश में 4 लोगों की इस संक्रमण की वजह से मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से देश में अभी तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 649 हो गए हैं।
तेलंगाना में एक डॉक्टर दंपति समेत तीन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं। राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 44 हो गई है। हरियाणा में कोरोना वायरस के अभी तक 18 मामले सामने आए हैं। इनमें फरीदबाद में 2, गुरुग्राम में 10, पलवल में 1, पानीपत में 3, पंचकुला में 1 और एक मरीज सोनीपत में मिला है। गुरुवार को राजस्थान में कोरोना के दो और नए मामले सामने आए। इनमें से अक मरीज जयपुर में मिला है जबकि दूसरा झुंझुनू में है। दोनों ही विदेश यात्रा करके आए हैं। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 40 हो गई है।
मुंबई में 65 वर्षीय कोरोना पीड़िता महिला की गुरुवार को मौत हो गई। गुजरात के स्वास्थ विभाग की प्रधान सचिव ने जानकारी दी कि राज्य में 85 साल की महिला और एक 70 साल के पुरुष समेत तीन लोगों की अब तक मौत हुई है। गुरुवार को ही जम्मू-कश्मीर में भी कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला सामने आया है। दिल्ली में मौत का दूसरा मामला सामने आया है, तमिलनाडु में भी एक मौत हुई है। ऐसे में देश में मरने वालों की कुल संख्य 14 हो चुकी है।
कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में बुधवार से 21 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात इसकी घोषणा करते हुए लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने को कहा था। उन्होंने कहा कि यह लॉकडाउन कर्फ्यू जैसा ही होगा। हालांकि, जरूरी सेवाएं पहले की तरह ही चलती रहेंगी। इसको लेकर गृह मंत्रालय ने छह पन्नों की गाइडलाइन भी जारी की है।