कोरोना वायरस, लॉकडाउन, डिस्टेन्सिंग का मजाक,

BareillyLive. आंवला। कोराना महामारी के चलते जहां एक ओर पूरा देश लॉकडाउन में है। अधिकांश देशवासी अपनेघरों में कैद होकर कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं। देश और प्रदेश की सरकारें इस संकटकाल में जनता को सुरक्षित रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहीं हैं। समूचे प्रदेश में धारा 144 लागू है।

पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी अपने जीवन को दांव पर लगाकर लोगों की सेवा में जुटे हैं परन्तु कुछ लोग हैं कि मानते ही नहीं। ऐसे में नेताजी पीछे कैसे रह सकते हैं व अपनी राजनीति गर्माने के चक्कर में इस लॉकडाउन में भी नहीं चूक रहे हैं। अभी कुछ दिनों पूर्व रामनगर ब्लाक में कोरोना योद्धाओं के सम्मान के नाम पर सत्ताधारी दल के जिले के एक बडे़ नेता जी ने जमकर सामाजिक दूरी का उपहास उड़ाया।

वहीं चर्चा है कि आंवला में इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें आवश्यकता से अधिक लोग मौजूद रहे। सोशल डिस्टेंडिंग का मजाक उड़ाया गया। एक-दो कार्यक्रमों में तो वो जनप्रतिनिधि भी पहुंचे तो सोशल मीडिया पर लॉकडाउन पालन की बड़ी-बड़ी बाते करतें हैं। ऐसे लोग कोरोना की इस लडाई को कमजोर करने का ही कार्य कर रहें हैं।

By vandna

error: Content is protected !!