आंवला। लॉकडाउन में शराब की दुकान खुलते ही शराबियों के ड्रामे शुरू हो गये। रामनगर क्षेत्र में मझगवां के फार्मासिस्ट ने शराब के नशे में धुत्त होकर करीब आधे घंटे तक हंगामा किया। इससे परेशान लोगों ने पुलिस बुला ली।

पुलिस के मुताबिक मझगवा ब्लॉक के बड़ागांव पर तैनात खुशाल सिंह ने इतनी शराब पी की अपनी सुध-बुध ही खो बैठे। पहले उन्होंने रामनगर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर हंगामा किया। गाड़ी मोड़ते वक्त स्वास्थ्य केंद्र की मेज भी तोड़ दी। बाहर निकलते ही रोड पर पुलिस चौकी के सामने एक बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार के मामूली चोट लगी और वह चला गया। इसके बाद उसने पुलिस चौकी के सामने हंगामा किया।

लॉकडाउन से जूझ रहे पुलिस कर्मियों फार्मासिस्ट के परिजनों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मझगवां इंचार्ज वैभव राठौड़ ने बताया एक जिम्मेदार आदमी ने ऐसा किया है तो जरूर उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

By vandna

error: Content is protected !!