Breaking News

कोरोना वायरस : उत्तर प्रदेश में साप्ताहिक लॉकडाउन का शासनादेश जारी, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

लखनऊ। (Weekly lockdown in uttar Pradesh) कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश में प्रत्येक शनिवार और रविवार को लागू होने वाले लॉकडाउन (साप्ताहिक या मिनी लॉकडाउन) को लेकर शासनादेश मंगलवार को जारी कर दिया गया। इसके अनुसार, प्रदेश में हर शुक्रवार रात 10 बजे से लेकर सोमवार सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान सभी बाजार, हाट, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और सरकारी कार्यालय पूरी तरह से बंद रहेंगे। हालांकि, चिकित्सकीय सेवाएं, अति आवश्यक सेवाओं तथा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के कारखानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की शर्त पर खुले रहने की छूट दी गई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने यहां इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस एवंअन्य संचारी रोगों (Communicable diseases) की रोकथाम के लिए प्रदेश में हर सप्ताहांत (Weekend) पर लॉकडाउन लागू रहेगा। इसके तहत शुक्रवार रात 10 बजे से लेकर सोमवार सुबह 5 बजे तक सभी तरह के बाजार, हाट, गल्ला मंडी और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। बाजारों में सप्ताह के अन्य दिनों में होने वाली बंदी अब शनिवार-रविवार को ही रखी जाएगी। इसके अलावा बैंको और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालय भी इस दौरान बंद रहेंगे।

इन पर लागू नहीं होगा प्रतिबंध

इस मिनी लॉकडाउन के दौरान धार्मिक स्थलों को खुले रहने की अनुमति रहेगी लेकिन सेनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जाएगा। ग्रामीँण और शहरी इलाकों के कल-कारखानों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खुले रहने की इजाजत है। अस्पताल-नर्सिंग होम्स में काम करने वाले कर्मचारियों, स्वच्छताकर्मियों, कोरोना वॉरियर्स तथा डोर-स्टेप डिलिवरी करने वाले व्यक्तियों पर प्रतिबंध लागू नहीं होंगे। सब्जी, फलों की दुकानें यथावत खुली रहेंगी।

बसें-ट्रेनें चलेंगी, पेट्रोल पंप खुले रहेंगे

मिनी लॉकडाउन के दौरान ट्रेनों का परिचालन पूर्व की भांति जारी रहेगा। राज्य परिवहन निगम की बसें भी चलती रहेंगी। अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू उड़ानें भी यथावत जारी रहेंगी। मालवाहक वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध नहीं रहेगा। राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर पेट्रोल पंप और ढाबे भी खुले रहेंगे।

मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने बताया कि साप्ताहिक लॉकडाउन की इस अवधि में जिला प्रशासन सफाई-स्वच्छता और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए अभियान चलाएंगे। इस अभियान में शामिल सभी कर्मचारी प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे। इनसे संबंधित कार्यालयों के खुलने पर भी प्रतिबंध नहीं रहेगा।

कर्मचारियों की आईडी ही मानी जाएगी ड्यूटी-पास

साप्ताहिक लॉकडाउन की अवधि में जिन सेवाओं को छूट प्राप्त है उनके कर्मचारियों की आईडी ड्यूटी-पास की तरह इस्तेमाल की जा सकेगी। लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में एक्सप्रेस-वे, पुल, सड़कों तथा किसी भी बड़े निजी तथा सरकारी प्रॉजेक्ट जारी रहेंगे।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago