बरेली। रामपुर गार्डन में एक रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके के बाद पुलिस-प्रशासन ने यहां का 250 मीटर का क्षेत्र सीलकर उसे हॉटस्पॉट बना दिया। हालांकि इस क्षेत्र में आने वाले अस्पतालों को हॉटस्पॉट में छूट दी गई है। यह जानकारी बुधवार को जिला सर्विसलांस अधिकारी डॉ.रंजन गौतम ने दी।
उन्होंने बताया कि हॉटस्पॉट क्षेत्र में आने वाले सभी अस्पतालों को छूट दी जा रही है। यहां भर्ती मरीजों का उपचार पहले की तरह ही चालू रहेगा। चिकित्सक गंभीर मरीजों को देख सकेंगे। बैरीकेंडिंग के बीच अगर किसी को कोई दिक्कत होती है, जैसे डिलीवरी, हृदयघात, किसी प्रकार का फ्रेक्चर आदि तो गंभीर समस्या है तो वह चिकित्सक को दिखा सकेगा। इसके लिए मरीज को अपनी समस्या बतानी पड़ेगी और चिकित्सक या अस्पताल का नाम बताकर वह जा सकेगा।
जिला प्रशासन की ओर से निजी अस्पतालों को दी गई छूट का आईएमए ने स्वागत किया है। आईएमए अध्यक्ष डॉ.राजेश अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन ने सही निर्णय लिया है। मरीजों की समस्या को देखते हुए यह निर्णय काफी सही साबित होगा। वहीं उत्तर प्रदेश काउंसिल के सदस्य और पूर्व आईएमए अध्यक्ष डॉ.प्रमेंद्र माहेश्वरी ने कहा कि जिला प्रशासन का यह निर्णय काफी अनुकूल है। इससे न सिर्फ निजी चिकित्सालयों बल्कि मरीजों को भी दिक्कत नहीं होगी।
दिन भर लगा रहता है मरीजों का आना-जाना
रामपुर गार्डन में तमाम अस्पताल, क्लीनिक, पैथोलॉजी, मेडिकल और अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन सेंटर हैं। वहां अस्पताल चलाने वाले अधिकतर डॉक्टर और उनके परिवार यहीं पर रहते है। दिन भर मरीजों का यहां आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में मंगलवार की रात एक रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आज अपरान्ह प्रशासन ने रामपुर गार्डन को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया।
आदेश मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को सील करना शुरू कर दिया। पुलिस ने प्रभा सिनेमा के सामने और कार बाजार के सामने दो बैरियर बनाए हैं। एसपी सिटी आवास के सामने से रामपुर गार्डन में जा रहे रास्ते को भी बंद किया गया है।
“प्रदेश स्तर पर सर्विलांस अधिकारी से हुई बात के आधार 250 मीटर के कंटेन्मेंट जोन में जो भी चिकित्सालय हैं उनको सील नहीं किया जाएगा। गंभीर मरीजों का उपचार करने और जो भर्ती मरीज हैं उनका उपचार यथावत जारी रहेगा। कोविड 19 के प्रोटॉकोल के तहत चिकित्सक उनका उपचार कर सकेंगे।” -डॉ.रंजन गौतम, जिला सर्विलांस अधिकारी