बरेली। रविवार को बरेली के एसपी क्राइम समेत 10 और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बता दें कि एसपी क्राइम सहित बीस पुलिसकर्मियों ने जांच के लिए सैंपल दिया था। रविवार शाम आईवीआरआई से प्राप्त रिपोर्ट में एसपी क्राइम कोरोना से संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग एसपी क्राइम के संपर्क में आने वालों की सूची बना रहा है।
इसके अलावा जिले में आज नौ और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। आईवीआरआई से रविवार शाम को 134 सैंपलों की रिपोर्ट आयी, जिसमें 10 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। है। इनमें से एक कोरोना संक्रमित की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. रंजन गौतम ने यह जानकारी दी है।