बरेली। बरेली जिले में कोरोना संक्रमण के फैलने की तस्वीर भयावह होती जा रही है। गुरुवार को रिकार्ड 267 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से लोगों में दहशत सी फैलने लगी है। साथ ही आज 5 मरीजों ने दम तोड़ दिया। गौरतलब है कि एक दिन पहले बुधवार को भी जिले में 118 लोग संक्रमित मिले थे।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक कुमार के अनुसार गुरुवार को 5 संक्रमितों की मौत हुई है। एकतानगर की रहने वाली 69 वर्षीय महिला की पीलीभीत बाईपास स्थित कोविड-19 अस्पताल में मौत हो गई। पुराने शहर के रहने वाले 62 वर्षीय बुजुर्ग ने 10 दिन तक चले इलाज के बाद दम तोड़ दिया। रिठौरा के बुजुर्ग कारोबारी और शेखूपुर (मीरगंज) के 59 वर्षीय संक्रमित ने कोविड-19 अस्पताल में दम तोड़ दिया। प्रेमनगर निवासी साहित्यकार ने भोजीपुरा स्थित कोविड-19 अस्पताल में आखिरी सांस ली।
डा. अशोक कुमार ने बताया कि गुरुवार को 267 नये लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं। आज मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 124 आईवीआरआई से, एंटीजन से 135 और ट्रू नॉट से 8 मरीजो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…