बरेली। बरेली में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को 05 नये कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इन 05 लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 137 पहुंच गयी। इनमें से 47 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इसके अलावा 2 मरीजों की मौत हो चुकी है। बरेली में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 88 हो गयी है। यह जानकारी एसीएमओ डॉ रंजन गौतम ने दी।