बरेली। कोरोना वायरस संक्रमण रुकने का नाम नहीं नहीं ले रहा है। बुधवार को आईवीआरआई से 81 लोगों की रिपोर्ट आई, जिसमें दो नये संक्रमित मिले हैं जिनमें एक सीबीगंज की महिला है और दूसरी नवाबगंज की रहने वाली है।
सीबीगंज की महिला का अस्पताल में ट्रू नॉट मशीन से जांच की गयी थी। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव थी, इस पर इसके सैम्पल लेने को कहा गया। इस बीच ट्रू नॉट मशीन से रिपोर्ट आने के कुछ ही देर बाद महिला अस्पताल से चली गयी गयी। इस बारे में महिला अस्पताल की सीएमएस डा.अलका शर्मा ने सीएमओ डा.वीके शुक्ल और एसीएमओ डा.रंजन गौतम को पत्र लिखकर जानकारी दी थी।
महिला के अन्य लोगों के संपर्क में आने की आशंका व्यक्त की गयी थी। इसके बाद महिला को खोजकर मंगलवार को सैम्पल लिया गया और उसे 300 बेड में क्वारंटाइन कराया गया था। सैम्पल की टैस्ट रिपोर्ट बुधवार को आयी जिसमें उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। अब विभाग के सामने उसके सम्पर्क में आने वालों की सूची तैयार करने की चुनौती है।
विभागीय विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को मोबाइल मेडिकल यूनिट ने बरेली के शांति बिहार स्थित स्त्री स्वेच्छा ग्रह, आर्य समाज अनाथालय एवं बोर्न बेबी फोल्ड में 47 लोगों के कोरोना सैंपल एकत्र किये हैं। इसके अलावा बरेली में राजेन्द्र नगर, रामपुर गार्डन एवं सिविल लाइन्स में कुल 18 मेडिकल स्टोर्स में 30 सैंपल एकत्र किये गये। इसे अलावा 300 बेड अस्पताल में दो टीमों ने 119 संदिग्धों की स्क्रीनिंग की और 155 लोगों के सैंपल लिये। इन्हें जांच के लिए आईवीआरआई भेजा गया है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…