बरेली । बरेली जिले में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। ये दोनों युवक अहमदाबाद से आये थे। रविवार को जांच रिपोर्ट आने पर दोनों युवकों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। ये दोनों
बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर ठिरिया के रहने वाले हैं।
इसी के साथ बरेली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 46 हो गई है। 17 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 2 की मरीजों की मौत हो चुकी है। इस समय जिले में कोरोना के कुल 27 एक्टिव केस हैं। एसीएमओ डॉ रंजन गौतम ने रविवार को दी जानकारी।