लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के पॉजिटिव केस बढ़ने के मद्देनजर लागू किया गया लॉकडाउन सोमवार को प्रातः शुरू हो गया। हालांकि अधिकतर लोग इसका पालन कर रहे हैं पर ये भी देखा गया कि कुछ लोगों ने इसे खाली सड़कों पर तफरीह का मौका समझ लिया है। ऐसे लोगों पर पुलिस सख्ती भी कर रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की जनता से लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील करते हुए कहा कि लोग घरों के अंदर रहे और स्वयं एवं अपने परिवार को बचाएं। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “आप सब से पुनः अपील है कि लॉकडाउन को गंभीरता से लें। घर के अंदर रहें, अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “सभी से अनुरोध है कि निर्देशों, नियमों और कानूनों का पालन करें और इस महामारी के विरुद्ध लड़ाई में सरकार के साथ मिल कर काम करें। सतर्क रहें, जागरूक रहें।“
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ, बरेली, पीलीभीत समेत 16 जिलों में 23 से 25 मार्च तक पूरी तरह लॉकडाउन घोषित किया है। लॉकडाउन में शामिल जिलों में आगरा, नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, आजमगढ़, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर और सहारनपुर भी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार रात को ही सत्भी 16 जिलाधिकारियों को लॉकडाउन को सही तरीके से लागू करने को लेकर निर्देश दिया और कहा कि सहयोग नहीं करने वालों को समझाया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि जिन जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है वहां पर किसी तरह का बल प्रयोग नहीं किया जाए। त्योहारी सीजन शुरू हो रहा है और कोरोना वायरस के बीच धार्मिक आयोजनों के बारे में मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को धर्मगुरुओं से मदद लेने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि मंदिरों में ज्यादा भीड़ एकत्र न हो। को
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…