BareillyLive, बरेली, कोरोना से जंग , लॉकडाउन, corona warriors, coronavirus,

BareillyLive. बरेली। कोरोना से जंग में सारा देश लॉकडाउन है। हर भारतवासी अपने तरीके से कोरोना वायरस से लड़ रहा है लेकिन हमारी पुलिस, डॉक्टर्स, सफाई कर्मचारी और मीडिया कर्मी दिन-रात एक करके अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को इस महामारी से बचाने में जुट हैं। ऐसे योद्धाओं को लेकर समाज का नजरिया बदला है। समाज के प्रबुद्ध लोग इन कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर रहे हैं। शहर हो या गांव सभी जगह कोरोना योद्धाओं का पुष्प वर्षाकर अभिनन्दन किया जा रहा है।

गणेशपुरम-पवन विहार में सफाई वीरों का अभिनन्दन

सोमवार को बरेली नगर निगम के वार्ड 17 के श्रीगणेश पुरम और पवन विहार कॉलोनी में कॉलोनीवासियों में वार्ड के कोरोना वारियर्स (सफाई योद्धाओं ) का फूल-मालाओं से अभिनन्दन और सम्मान किया गया। उन पर पुष्प वर्षा की गयी। इन कोरोना योद्धाओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता निरन्तर बनी रहे, इसके लिए प्रत्येक सफाई कर्मी को च्यवनप्राश का डिब्बा भेंट किया गया। वार्ड के पार्षद नरेश शर्मा बंटी ने प्रत्येक सफाई कर्मचारी को छह माह तक प्रतिमाह एक च्यवनप्राश का डिब्बा भेंट देने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर पवन विहार कल्याण समिति के उपाध्यक्ष रंजन गंगवार, सचिव गोपेश कुमार शर्मा एडवोकेट, नितिन जोशी, शरद जौहरी, मुकेश सक्सेना, आशीष खंडेलवाल, विकास खंडेलवाल, पंकज सक्सेना, कमल पटेल, राजीव राना, राधेश्याम गुप्ता आदि उपस्थित रहे

हाफिजगंज में किया पुलिस कर्मियों का सम्मान

इसके अलावा कस्बा हाफिजगंज में समाजसेवियों ने कोरोना वारियर्स के रूप में पुलिस कर्मियों का सम्मान किया। लॉकडाउन के दौरान दिनरात लोगों की सेवा में जुटे पुलिस कर्मियों पर संभ्रान्त नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर उनका अभिनन्दन किया। इस दौरान भी सोशल डिस्टेन्स का पूरा पालन किया गया। यहां पर इंस्पेक्टर महेन्द्र यादव, उपनिरीक्षक विपेन्द्र सिंह राघव, एसआई दीपक, सुभाष, शनि चौधरी एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

थानाध्यक्ष महेंद्र यादव समाज की सक्रियता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए लोगों से लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने की अपील की। आयोजन में सहायक अध्यापक अनुज महावर, विचित्र शंखधर, बीडीसी सदस्य जितेंद्र गंगवार, डॉ. अशोक विश्वास, राम वैश्य, विवेक शंखधार, नमन गंगवार आदि का विशेष सहयेग रहा।

By vandna

error: Content is protected !!