लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा दिया है। तमाम कोशिशों के बावजूद संक्रमण बेलगाम होता जा रहा है। बीते 24 घंटों में 120 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई। इस दौरान 27,357 नए संक्रमित मिले। राज्य में करीब डेढ़ लाख एक्टिव केस में से 75 प्रतिशत होम आइसोलेशन में हैं।

लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर में कोरोना संक्रमण सर्वाधिक तेजी से फैल रहा है। प्रदेश में कोरोना का 60 प्रतिशत एक्टिव केस इन्हीं 4 जिलों में हैं। हैं। इसको इस तरह से समझ सकते हैं कि राज्य में शनिवार को जो 27,357 नए केस आए, उनमें से 5913 संक्रमित लखनऊ से ही हैं।

बलिया में संक्रमण ने काफी गति पकड़ ली है। यहां शनिवार को 476 नए संक्रमितो मिले। अब जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 2538 है। गोंडा में सांसद कीर्तिवर्धन सिंह तथा पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह और पंडित सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आगरा में कोरोना संक्रमण के के 398 नए मामले सामने आए हैं। यहां पर कुल मृतकों की संख्या 188 हो गई है। जिले में एक्टिव केसों की संख्या 1906 है।

इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश में संक्रमण के 27,426 नए मामले मिले थे। लखनऊ में सर्वाधिक 6598, वाराणसी में 2344, प्रयागराज में 1758 और कानपुर में 1403 नए मामले सामने आए थे।

error: Content is protected !!