बरेली। बरेली जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। शुक्रवार को जिले में 26 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आये हैं। अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुची साढ़े पांच सौ के निकट पहुंच चुकी है। फिलहाल कोरोना एक्टिव केस की संख्या 323 है और 182 मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं। जिले में 17 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। एसीएमओ डॉ रंजन गौतम ने यह जानकारी दी।