BareillyLive, आंवला, बरेली, कोरोना वायरस, इफको, corona virus, iffco,

BareillyLive. आंवला (बरेली)। कोरोना वायरस से जंग में अपने श्रमिकों और उनके परिवारों को सुरक्षित रखने के लिए इफको ने उन्हें मैडिकेटड साबुन,विटामिन सी गोलियां व नींबू वितरित किये। बता दें कि इफको कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए देशव्यापी जागरुकता एवं राहत सामग्री वितरण अभियान चला रही है। यहां आंवला में सामग्री का वितरण कार्यकारी निदेशक आईसी झा ने किया।

इस अभियान में आनन्द विहार के निवासियों को जिसमें महिलाएं, पुरुष, बच्चे और युवाओं को इफको के वरिष्ठ अधिकारी संजीव सक्सेना ने करोना से बचाव के तरीके बताये। डिप्टी जीएम ए.के. शुक्ला ने लोगों से घर के बाहर सामुहिक तौर पर भीड़ न लगाने, एक-दूसरे से दूरी बनाये रखने, समय-समय पर साबुन ने हाथ धोने की अपील की। कहा कि लोग अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए घर पर ही रहें।

कार्यकारी निदेशक श्री झा ने बताया कि इफको प्रबन्धन पूरे देश में लगातार लोगों को जागरुक कर रही है। साथ जरुरतमंद को मास्क, साबुन, विटामिन सी गोलियां एवं अन्य राहत सामग्री उपलब्ध कर रही है। इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबन्धक राकेश पुरी, सुदामा यादव, जीतेन्द्र कुमार, संजीव सक्सेना, राम सिंह, हरीश रावत, प्रदीप शर्मा, दिलीप सिंह, एके सिंह और जीएस बिष्ट भी उपस्थित रहे।

By vandna

error: Content is protected !!