coronavirus

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस से जंग के बीच देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अभी तक 29,435 पॉजिटिव केस भारत में सामने आ चुके हैं और 934 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया में कोरोनो वायरस के संक्रमित मामलों की संख्या तीस लाख के पार पहुंच गई है।

इसमें से 8,78,813 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, कोरोना वायरस से दुनिया में मरने वालों की संख्या दो लाख आठ हजार से ज्यादा हो गई है। इसमें से दो तिहाई यूरोप से हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा मौत की बात करें तो अमेरिका में 55 हजार से ज्यादा लोग अब तक मर चुके हैं।

Live Updates Coronavirus

  • भारत में कोरोना वायरस के मामले 30 हजार के नजदीक पहुंच गए हैं। अभी तक देश में 29,435 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं, 934 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • दिल्ली में पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल के 33 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें दो डॉक्टर, 23 नर्सिंग स्टाफ,टेक्नीशियन और अन्य कर्मचारी शामिल हैं। इन सभी को साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि सभी की हालत सामान्य है।
  • अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। एक दिन में एक बार फिर से 1300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में अमेरिका में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1,303 पहुंच गई है।

By vandna

error: Content is protected !!