bareilly news

बरेली। कोरोना वायरस से जंग में लॉकडाउन के तीसरे चरण में आज से शराब की दुकानें खुल गई हैं। लगभग डेढ़ महीने बाद खुली शराब की दुकानों पर भारी भीड़ रही। सोमवार सुबह से ही शराब की दुकानों के बाहर लंबी कतारें लग गई।

इस दौरान शराब लेने के लिए लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की नियमों की धज्जियां उड़ाई। सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार, शराब बिक्री सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक होनी थी। इस दौरान ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करना अनिवार्य था। शराब खरीदते समय ग्राहकों को कम से कम 6 फीट की दूरी बनाये रखनी थी।

सोमवार को बरेली में कहीं-कहीं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए लम्बी-लम्बी कतारों में लोग शराब लेने के लिए खड़े दिखे। तो कहीं हुजूम उमड़ने जैसी स्थिति दिखी। इन दुकानों पर पुलिस कर्मी तैनात रहे और लोगों को लाइन में लगवाकर शराब बिकवाते दिखे।

By vandna

error: Content is protected !!