BareillyLive. बरेली। कोरोना वायरस से जंग में लॉकडाउन के कारण लोग परेशान हैं। काम-धंध,े व्यापार सब बंद हैं। आम लोगों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो रहा है। ऐसे में बरेली के एसआर इण्टरनेशनल स्कूल ने एक बेहतरीन पहल की है। स्कूल बच्चों को किताबों और स्कूल ड्रेस पर भारी रियायत दे रहा है तो कॉपियां मुफ्त में घर पहुंचा रहा है। स्कूल का यह कदम जहां किताबों और ड्रेस के कारोबार में कमीशन खोरी की पोल खोलता है। वहीं दूसरे स्कूलों को भी छात्रहित में ऐसा ही करने के लिए प्रेरित भी करता है।
स्कूल प्रबंधन ने बताया कि सभी अभिभावकों के लिए पाठ्यक्रम के सेट घर तक पहुँचाये जा रहे हैं। बरेली के अलावा आँवला, बीसलपुर और फरीदपुर में भी किताबों की होम डिलीवरी की जा रही है। सरस्वती सदन की ओर से उपलब्ध कराई जा रही किताबों पर कोई भी होम डिलीवरी चार्ज नहीं लिया जा रहा है।
स्कूल के निदेशक डॉ. आर.के. शर्मा ने बताया कि इसके अलावा स्कूल खुलने पर जब बच्चे ड्रेस खरीदेंगे तो हमेशा की तरह 50 फीसदी छूट पर ही मिलेगी। बताया कि स्कूल की ओर से हमेशा ड्रेस में 50 प्रतिशत की छूट दिलायी जाती रही है।
डॉ. शर्मा ने कहा है कि कोरोना महामारी की वजह से सभी संकट में हैं। जाहिर है कि अभिभावक भी विपरीत परिस्थितियों में होंगे। ऐसे में स्कूल ने निर्णय लिया है कि सभी नोटबुक और डायरी स्कूल किताबों के सेट के साथ फ्री उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ किताबों पर भी 20 फीसदी की छूट बच्चों को दिलायी जाएगी। लॉकडाउन में किताबें और कॉपियां घर पहुंचायी जा रही हैं, जिससे पढ़ाई बाधित न हो।
Bareillylive : मानव सेवा क्लब द्वारा दीपावली के अवसर पर क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय…
Bareillylive : प्रेम सुरेश फाउंडेशन सुरेश शर्मा नगर बरेली द्वारा सुरेश शर्मा जयंती समारोह का…
Bareillylive : बी.सी.सी.आई. के घरेलू क्रिकेट के अंतर्गत कूच बेहार ट्राफी अंडर-19 मैच बरेली में…
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…