Bareilly News

आंवला : गांवों में भूख से लड़ रहे गरीबों को मीडिया की पहल पर पहुंचा खाद्यान्न-BareillyNews

आंवला (बरेली)। (शरद / आकाश) कोरोना वायरस से जंग में लॉकडाउन के बीच गरीबों जरूरतमंदों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। समाजसेवियों से लेकर प्रशासन तक सभी इसी उद्देश्य में लगे हैं कि कोई भी गरीब भूखा न रहे। इसके बावजूद अनेक गरीबों तक राशन नहीं पहुंच पा रहा है। वे भूख से लड़ रहे हैं। कहीं कोटेदार राशन नहीं दे रहा तो कहीं किसी का राशन कार्ड निरस्त हो जाने से उसे राशन नहीं मिल पा रहा है। ऐसे ही कुछ मामलों में आज मीडिया कर्मियों की सक्रियता से जरूरतमंदों को खाद्यान्न मुहैया हो सका। भोजन सामग्री पाकर उनके चेहरे खिल उठे।

नगर के समीपस्थ ग्राम मनौना में 5 बहिन-भाईयों का एक परिवार है। माता-पिता का साया सिर से उठ जाने के बाद 22 वर्षीय बड़ी बहन रजनी एक जर्जर कच्चे मकान में अपने भाईयों व बहनों के साथ रहती है। रजनी दिव्यांग है। आसपास के घरों में सफाई आदि का कार्य कर जैसे-तैसे अपने भाई-बहनों का पालन पोषण करती है। लॉकडाउन के कारण इस परिवार की स्थिति ज्यादा खराब हो गई।

कोटेदार ने हड़काकर भगा दिया

रजनी ने बताया कि उसका राशनकार्ड कैंसिल हो गया। ऐसे में पिछले काफी समय से कोटे की दुकान से राशन नहीं मिल रहा है। लॉकडाउन में जब वह कोटेदार के पास पहुंची तो उसने हड़काकर भगा दिया। रजनी ने बताया उसका भाई भी विकलांग है। तीन छोटी बहिनें हैं। पास-पडोस की मदद से जैसे-तैसे एक टाइम का भोजन मिल पा रहा है। एक टाइम भूखा रहकर जीवन यापन कर रहे हैं।

इसकी जानकारी मीडिया प्रतिनिधियों ने जब व्यापार मण्डल को दी तो व्यापारी नेता सुनील गुप्ता तत्काल वहां पहुंचे तथा तत्काल कुछ आर्थिक मदद एवं खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध करायी। मीडिया की सूचना पर ही ब्राह्मण महासभा के बरेली के जिलाध्यक्ष नितिन महाराज ने भी आवश्यक राशन एवं खाद्यान्न स्वयं जाकर परिवार को पहुंचाया। इन लोगों ने आटा, चावल, दालें, मसाले एवं अन्य सामान पहुंचाया।

बेहटाजुनु में भी राशन कार्ड न होने से नहीं मिल रहा राशन

वहीं समीप स्थग्राम वेहटाजुनु की एक बुजुर्ग महिला जिसके पति की कुछ समयपूर्व मौत हो चुकी है। वह भी अपने छोटे-छोटे बच्चां को वमुश्किल पाल पा रही है। राशन कार्ड न होने के कारण खाने को राशन नहीं है। इसके अलावा समीप ग्रामों के अनेक ऐसे लोग हैं जिनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

आप लोगों के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। कोटेदार की जांच कराई जाएगी तथा क्षेत्र में किसी को भी भूखे नहीं सोने दिया जाएगा। के.के. सिंहउपजिलाधिकारी

vandna

Recent Posts

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

5 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

7 days ago

अब दर्द भी टेकेगा घुटने, पुलिस अस्पताल में फीजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…

7 days ago

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को, जानिये क्या रहेगा रूट

Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…

1 week ago