बरेली। बरेली के सीबीगंज थाने में गुरुवार को कोरोना का कहर बरपा। इसके चलते एक एसएसआई, चार दरोगा व सात कांस्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव निकले। इसके बाद गुरुवार दोपहर एसएसपी सीबीगंज थाने पहुंचे और थाना परिसर को 48 घंटे के लिए सील करवा दिया। इस दौरान थाने का काम परसाखेड़ा पुलिस चौकी से किया जाएगा। थाने के सभी पुलिसकर्मियों को डीपीएस स्कूल में क्वारंटीन कर दिया गया है। अभी चार सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। थाने में फैले कोरोना संक्रमण के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
जनता में घूमते रहे संक्रमित पुलिसकर्मी
सीबीगंज थाने के 2 दरोगा संक्रमित पाए जाने के बाद गत 28 जून को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने थाने पहुंचकर 75 पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए थे। इन्हें जांच के लिए आईवीआरआई लैब भेजा गया था। इनमें से 71 सैंपल की रिपोर्ट आ गयी जिसमें 12 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए। 4 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। इस दौरान संक्रमित पाए गए पुलिसकर्मी क्षेत्र की पब्लिक के साथ अपने सहकर्मियों से भी मिलते रहे।
एसएसपी ने किया कॉरन्टीन सेंटर का निरीक्षण
बृहस्पतिवार को दोपहर में एसएसपी शैलेश कुमार पांडे सीबीगंज पहुंचे उन्होंने परसाखेड़ा स्थित डीपीएस स्कूल के कॉरन्टीन सेंटर का निरीक्षण किया। जहां 18 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन किये गये हैं। इसके बाद एसएसपी ने थाने को 48 घंटे के लिए सील करा दिया।
परसाखेड़ा चौकी से संचालित होगा थाने का काम
इस दौरान थाने का पूरा काम परसाखेड़ा पुलिस चौकी से होगा। परसाखेड़ा पुलिस चौकी को सैनिटाइज किया गया। थाने के सभी स्टाफ को क्वॉरेंटाइन रहना पड़ेगा। जो पुलिसकर्मी पॉजिटिव आए हैं उन्हें कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।