बरेली। बरेली के सीबीगंज थाने में गुरुवार को कोरोना का कहर बरपा। इसके चलते एक एसएसआई, चार दरोगा व सात कांस्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव निकले। इसके बाद गुरुवार दोपहर एसएसपी सीबीगंज थाने पहुंचे और थाना परिसर को 48 घंटे के लिए सील करवा दिया। इस दौरान थाने का काम परसाखेड़ा पुलिस चौकी से किया जाएगा। थाने के सभी पुलिसकर्मियों को डीपीएस स्कूल में क्वारंटीन कर दिया गया है। अभी चार सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। थाने में फैले कोरोना संक्रमण के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
सीबीगंज थाने के 2 दरोगा संक्रमित पाए जाने के बाद गत 28 जून को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने थाने पहुंचकर 75 पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए थे। इन्हें जांच के लिए आईवीआरआई लैब भेजा गया था। इनमें से 71 सैंपल की रिपोर्ट आ गयी जिसमें 12 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए। 4 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। इस दौरान संक्रमित पाए गए पुलिसकर्मी क्षेत्र की पब्लिक के साथ अपने सहकर्मियों से भी मिलते रहे।
बृहस्पतिवार को दोपहर में एसएसपी शैलेश कुमार पांडे सीबीगंज पहुंचे उन्होंने परसाखेड़ा स्थित डीपीएस स्कूल के कॉरन्टीन सेंटर का निरीक्षण किया। जहां 18 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन किये गये हैं। इसके बाद एसएसपी ने थाने को 48 घंटे के लिए सील करा दिया।
इस दौरान थाने का पूरा काम परसाखेड़ा पुलिस चौकी से होगा। परसाखेड़ा पुलिस चौकी को सैनिटाइज किया गया। थाने के सभी स्टाफ को क्वॉरेंटाइन रहना पड़ेगा। जो पुलिसकर्मी पॉजिटिव आए हैं उन्हें कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…