BareillyNews

BareillyLive.बरेली। कोरोना मुक्त हुए बरेली को आज सोमवार को उस समय फिर झटका लग गया जब बरेली के हजियापुर में एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला। 35 वर्षीय मरीज की पत्नी ने इस रिपोर्ट पर विश्वास नहीं किया और सीएमओ दफ्तर एवं डीएम आवास पर हंगामा किया।

उसका कहना था कि वह लोग कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति या परिवार से दूर-दूर तक सम्पर्क में नहीं हैं। इस बीच हजियापुर इलाके को सील कर दिया गया है। इलाके में अन्दर जाने या वहां से बाहर आने की किसी को परमिशन नहीं है।

By vandna

error: Content is protected !!