BareillyLive. बरेली। कोरोना वायरस से जंग में लॉकडाउन के बीच हॉटस्पॉट बने बरेली के सुभाषनगर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। बड़ी बात ये है कि सुभाषनगर को हाई सिक्योरिटी के साथ सील कर दिया था। और चोरों ने चोरी भी उसी घर में की जिसके लोग कोरोना संक्रमित पाये गये थे और उन्हें अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया था। चोर घर की बेटी की शादी के लिए रखे जेवर समेत कीमती सामान चोर ले गए। परिवार वालों ने घटना की तहरीर पुलिस को सौंपी है। पुलिस चोरी को लेकर आस-पड़ोस में पूछताछ कर रही है।
बता दें कि बरेली शहर के सुभाषनगर के रहने वाले महेश और उनके परिवार के छह सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे। इन सभी को अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। पुलिस प्रशासन ने उसके घर को क्वारण्टीन कर सील कर दिया गया था। एक सप्ताह पहले पुलिस प्रशासन ने महेश के घर के चारों ओर डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र को सील कर हाई सिक्योरिटी जोन में बदल दिया गया था। पूरे सुभाषनगर क्षेत्र को छह बैरियर लगाकर सील कर दिया गया था। वहां आने-जाने पर लोगों की नो एंट्री घोषित कर दी गयी थी। प्रत्येक बैरियर और चेकप्वाइंट पर पुलिस की तैनाती थी। इतने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद चोरों ने घर के ताले तोड़कर घर में रखे जेवर आदि पर हाथ साफ कर दिया।
महेश के घर के सामने ही रहने वाले उसके ताऊ सोहन लाल ने बताया कि रविवार को रात सात बजे तक घर बंद था। दोपहर को बाहर की ओर देखने पर पता चला कि मकान के ताले टूटे हैं। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि मकान का सारा सामान बिखरा हुआ था। तीनों कमरों के तालों सहित अलमारी के भी ताले टूटे थे।
बताते हैं कि इसी अलमारी में महेश ने अपनी बहन रजनी की शादी के लिए आभूषण रखे थे। साथ ही महेश की पत्नी प्रीती का सामान भी उसी में रखा था। ये सारा सामान गायब है। मौके पर पहुंची सुभाष नगर पुलिस ने सोहन लाल की ओर से तहरीर ले ली है।
कार्तिक शुक्ल नवमी (10 नवम्बर 2024) रविवार को ‘अक्षय नवमी’ तथा ‘आँवला नवमी’ कहते हैं…
Bareillylive : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महानगर बरेली के तत्वावधान में गोपाष्टमी के पावन पर्व पर…
Bareillylive : पावन कार्तिक मास में आज प्रात : बेला में श्री हरि मंदिर प्रांगण…
Bareillylive : संगठन पर्व के अंतर्गत आज सक्रिय सदस्य्ता एवं संगठनात्मक बैठक सिद्धि विनायक कॉलेज…
Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज में आज सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक…
Bareillylive : मध्य प्रदेश की टीम ने उ.प्र. को 297 रन से हरा कर श्रीराम…