Bareilly News

कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद आंवला में बने दो हॉस्पॉट, देखें वीडियो

BareillyLive, आंवला। बरेली में सोमवार को आंवला की कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद नगर में दो हॉटस्पॉट बना दिये गये। बता दें कि बीते दो दिनों में आंवला में दो पॉजिटिव केस मिलने और उनमें से एक की मृत्यु से नगर के लोगों में भय का माहौल बन रहा है। फिलहाल नगर के मोहल्ला कुरैशियान और प्रगति नगर को हॉटस्पॉट बना दिया गया है। इन क्षेत्रों की गलियों को बल्लियां लगाकर सीलकर दिया गया हैं। वहां पुलिस की भी तैनाती कर दी गयी है।

नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. विकास यादव ने बताया कि दोनों स्थानों पूरी तरह से सैनिटाइज कराया गया है। क्षेत्र के लोगों के बीच जाकर एसीएस की टीम ने थर्मल स्क्रीनिंग आदि की है। इसके अलावा प्रगति नगर में रहने वाले कोरोना मरीज के पिता रमेश जो की मोटरसाइकिल आदि के मकैनिक से उन सहित परिवार के 5 सदस्यों को सैंपल हेतु बरेली भेजा गया है। साथ ही इनके संपर्क में आए समीपस्थ ग्राम मनौना के एक युवक सहित 11 लोगों को बरेली सैंपल हेतु रेफर कर दिया गया है।

अपील : अनावश्यक घर से बाहर न निकलें

इसके अलावा पिछले दिनों ग्राम आवादानपुर की एक गर्भवती कोरोना संक्रमित महिला की भी मौत हो चुकी है। एक व्यक्ति जो मृतक महिला के संपर्क में आया था, उसको भी बरेली भेज गया है।
डॉ. विकास यादव ने बताया कि नगर के लोगों और स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता के चलते आंवला में पिछले 3 माह में एक भी केस नहीं था। अब अचानक दो केस आने से स्थिति गंभीर हो गई है। उन्होंने लोगों से अपील है कि शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अति आवश्यक कार्य हेतु ही घर से बाहर निकलें अन्यथा घर में ही रहें।

पालिकाध्यक्ष संजीव सक्सेना ने भी लोगों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के उपाय करते रहें। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें। अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। घर में रहें-सुरक्षित रहें।

पिछले दिनों भी हुई थी एक संक्रमित महिला की मौत

बता दें कि पिछले दिनों समीपवर्ती ग्राम आवादानपुर में एक गर्भवती महिला की मृत्यु के उपरांत उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। इस पर सक्रिय हुई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर के एक अस्पताल को ताला लगवा दिया था जहां उसका इलाज हुआ था। डॉक्टर पिता-पुत्र का सैंपल लिया गया तो दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आयी। लेकिन अस्पताल में कुछ समय से कार्य कर रहे स्टाफ में कोरोना की पुष्टि होने पर आंवला की पॉश कॉलोनी प्रगति नगर को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago