बरेली , कोरोना संक्रमण, coronavirus, covid19 infected found in bareilly,

बरेली। जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को भी 14 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें खन्नू मोहल्ला निवासी शहर के एक बड़े मिष्ठान भंडार के स्वामी भी शामिल हैं। इनकी रिपोर्ट निजी लैब से पॉजिटिव आयी है।

वहीं राजेन्द्र नगर के 31 वर्षीय व्यक्ति में भी निजी लैब से हुई जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। निजी लैब से ही सरकरा केशपुर निवासी 30 व्यक्ति को पॉजिटिव पाया गया है। वह गाजियाबाद में क्वारंटाइन था। एक कोविड एल-2 अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। यह इसी मेडिकल कालेज के परिसर में रहता है, लक्षण होने पर जांच कराई गई, जो पॉजिटिव आई।

निजी लैब से चार और लोगों को कोरोना की पुष्टि हुई है। इसमें एक नवाबगंज के 45 वर्षीय व्यक्ति है। वह हार्निया का ऑपरेशन कराने निजी अस्पताल गए थे, जहां ऑपरेशन से पहले इनका सैंपल निजी लैब को भेजा गया था। नवाबगंज के ही मोहल्ला आदर्श नगर निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी आईवीआरआई से पॉजिटिव आई है। वह न्यायालय कर्मी बताया जा रहा हैं। शहर के शाहबाद मोहल्ला स्थित मिलन मेरिज होम के पास के रहने वाले एक 54 वर्षीय व्यक्ति को भी पॉजिटिव पाया गया है। इन्हें मलेरिया था। निजी लैब से जांच कराने पर कोरोना की पुष्टि हुई है।

राजेन्द्र नगर निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति को भी कोरोना की पुष्टि निजी लैब से हुई है। वह कोरोबारी बताए जा रहे हैं। हल्की खांसी जुकाम होने पर उन्होंने सैंपल दिया था। वहीं, एक सिंधु नगर कालोनी के यवक और संजय नगर की 50 वर्षीय महिला को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। वहीं, फरीदपुर नगर के मोहल्ला ऊंचा भूरे खां गौंटिया निवासी तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ये तीनों लोग राजस्थान जयपुर से आए थे।

24 टीमों ने 1913 घरों का किया सर्वे
सीएमओ डा.वीके शुक्ल ने बताया कि मंगलवार को नगरीय क्षेत्र रामपुर गार्डन, शाहबाद, इएसआईसी हॉस्पिटल सीबीगंज, राजेंद्र नगर, आशीष रॉयल पार्क, सिन्धुनगर और साहूकारा हॉटस्पॉट कन्टेंमेंट जोन में 24 टीमों ने डोर टू डोर सघन सर्वे अभियान चलाया। इस दौरान 1913 घरों का सर्वे किया गया। जिसमें 9565 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। वहीं 219 लोगो के एमएमयू सैंपल लिए गए। सभी सैंपलों को जांच के लिए आईवीआरआई भेजा गया है।

By vandna

error: Content is protected !!