Bareilly News

Coronavirus Update : बरेली : निजी अस्पताल की नर्स में कोरोना की पुष्टि

बरेली। बरेली में एक निजी अस्पताल की एक स्टाफ नर्स एवं एक अन्य अस्पताल में भर्ती एक महिला मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। इनमें से बदायूं की मरीज को बदायूं मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है। जिला सर्विलांस अधिकारी एके रंजन गौतम ने इस बात की पुष्टि की है।

कोतवाली क्षेत्र के मिशन अस्पताल के आईसीयू में बदायूं की एक महिला किडनी के इलाज के लिए भर्ती थी। सोमवार को आई रिपोर्ट में महिला को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ विभाग महिला को बदायूं के मेडिकल कालेज रेफर किया जा रहा है। 19 मई को अस्पताल में भर्ती होने के बाद निजी लैब से उनका सैंपल कराया गया था।

जिला सर्विलांस अधिकारी डा. रंजन गौतम के मुताबिक अस्पताल के तीन चिकित्सकए तीन आईसीयू स्टाफ और दो पैरामेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया है।

एसीएमओ डा. रंजन गौतम कि महिला के संक्रमित होने की जानकारी के बाद बदायूं के जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। महिला को बदायूं के मेडिकल कॉलेज में ही भर्ती कराया जा रहा है।

नर्स के कोरोना संक्रमित होने के कारणों की जांच में जुटा

इसके अलावा पीलीभीत बाईपास रोड स्थित अस्पताल की महिला स्टाफ नर्स को आइसोलेशन में भर्ती करके इलाज शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उसके सम्पर्क में आने वालों को भी क्वारंटाइन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग अब इस स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने के कारणों की जांच में जुटा है। कौन-कौन उससे मिला है और वह कहां-कहां गयी है, ये सारे तथ्य जुटाये जा रहे हैं।

अस्पताल नहीं बनेंगे कण्टेन्मेण्ट जोन

जिला सर्विलांस अधिकारी डा.रंजन गौतम ने बताया कि इसके अलावा 30 और 31 मई के 130 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि अस्पताल कण्टेन्मेण्ट जोन नहीं बनेगा। अस्पताल मरीजों के उपचार के लिए होता है। वहां तो मरीज आएंगे ही, इसलिए अस्पताल को कण्टेन्मेण्ट जोन नहीं बनाया जाएगा।
लिए गए 59 संदिग्धों के सैंपल

300 बेड सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में दो टीमों ने 200 संदिग्धों की स्क्रीनिंग की। इस दौरान 55 लोगों के सैंपल लिए गए है। इसके साथ ही चार एमएमयू पूल सैंपल लिए गए है। बताया कि कुल 59 सैंपल एकत्रित किए हैं जो कि मंगलवार को आईवीआरआई लैब जांच के लिए भेजे जाएंगे।-सीएमओ डॉ. वीके शुक्ल

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago