बरेली। बरेली जिले में मंगलवार शाम को तीन और कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। हालांकि ये तीनों लंबी बीमारी के चलते पहले से ही एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। संक्रमितों में एक बांस मंडी, एक नगला टांडा, कासगंज और एक पॉजिटिव मुड़िया भीकमपुर, नवाबगंज का है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. रंजन गौतम ने इसकी पुष्टि की है।